डबल मडर के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों के घर पर डुग्गी मुनादी करते हुए उद्घोषणा, नोटिस चस्पा
यूपी,बस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम ने सेठा गांव के मां बेटी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों के घर पर डुग्गी मुनादी करते हुए उद्घोषणा की गई और नोटिस चस्पा किया गया। यह कार्रवाई धारा 84 BNSS के अनुपालन में की गई है।
आरोपियों में कमलेश उर्फ विलोदर, कौशल चंद्र और रंजना उर्फ मालती शामिल हैं। उन्हें निश्चित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा धारा 83 के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंद के आदेश के क्रम में की गई है।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक सुरेश कुशवाहा, यशवंत यादव रमेश चौहान महिला निशा चौहान, सतवंत शाही व पंकज सिंह रहे।