
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।7 एम.पी. गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुजीत देशमुख एंव बटालियन सुबेदार मेंजर सतीश ने सी.एम. राईज शा.म. ल.बा. क्रमांक 1 सागर का विजिट किया। इस अवसर पर शाला प्राचार्य विनय कुमार दुबे एवं एन.सी.सी. प्रभारी प्रथम अधिकारी स्मिता मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विजिट का उद्देश्य आने वाले समय में एन.सी.सी. सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण और उपस्थित केटेड्स को स्पोर्ट्स शूटिंग के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पी. के. पाण्डे, बी.एस. राजपूत (उ.मा.शिक्षक) एव शाला परिवार क सदस्य और केडेट्स उपस्थित रहे।