ईएसआई हॉस्पिटल भिवाड़ी द्वारा निःशुल्क स्वाथ्य जाँच शिविर का आयोजन।
टपूकड़ा.सोमवार जोगेंद्र गुजराल कंट्रीविजन. ई एस आई हॉस्पिटल भिवाड़ी द्वारा पैरामाउंट कम्युनिकेशन कम्पनी खुशखेड़ा परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 260 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में डॉक्टर किरण, डॉक्टर अंबिका, नीरज व रविंदर ने सभी कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया 260 कर्मचारीयों के स्वास्थ्य की जाँच कर उचित दवाएं व परामर्श दिया गया.कंपनी की तरफ से पवन यादव ने बताया की कंपनी की तरफ से सभी कर्मचारियों का बीपी, शुगर, नेत्र आदी की जांच की गई कंपनी की तरफ से प्लांट हेड पी पाल, भुषण प्रसाद, अमित जैन राकेश सिंह आदि मैनेजमेंट के लोग भी शामिल हुए.