कटनी
कटनी में बीते दिनों कई गोली फायर के मामले सामने आये मगर पुलिस द्वारा सख़्ती ना दिखाते हुये मामूली सी कार्यवाही कर छोड़ दिया गया मगर अगर किसी गरीब का वीडियो वायरल होता है तों सीधे जेल भेज दिया जाता यें है मध्य प्रदेश की पुलिस वायरल वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है किस प्रकार युवा नेता अंश तोमर द्वारा कटनी शहर की शांति भंग कर रहा है और पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है कि मैं बड़े घर का लड़का हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है उसके बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल का केस बनाकर आरोपी को खुलेआम छोड़ दिया गया समाज में यह मामला यह बताता है की गरीब को जेल और अमीर का पैसा बोलता है वायरल वीडियो चिख चिख के बोल रही है की मैंने अपराध किया है मुझे सजा दो मगर पुलिस को दिखाई नहीं दे रहा है की वायरल वीडियो में गोली फायर की गई है और आरोपी को व्हीकल एक्ट के तहत मामला बनाकर छोड़ दिया गया इससे यह समझ में आता है की बड़े घर के लड़के अपराध कर सकते हैं और गरीब घर के लड़के सीधे जेल जाएंगे और कोतवाली थाना प्रभारी से इस मामले में जानकारी मांगी गई तो कोई जवाब नहीं दिया गया
कटनी ब्यूरो चीफ,सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नीत नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे