दूरसंचार विभाग ने देश मे इंटरा सर्किल रोमिंग सुविधा आरंभ की है। यह सर्विस देश मे सरकारी फंडेड मोबाईल टावर पर टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर को इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर करने की सुविधा प्रदान करती है। इसका आशय यह है कि अब जियो एयरटेल बीएसएनएल उपभोक्ता किसी भी 4जी मोबाईल नेटवर्क को एक्सेस कर पायेगें, और फोन कॉल कर पायेगें। जिस समय मोबाईल के सेलुलर टावर की रेंज मे नही होगे तब इस सर्विस को एक सिंगल डीबीएन फंडेड टावर की सहायता से एकसेस किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि जब आप जियो का सिम उपयोग करते है परंतु आप जहां पर है उस इलाके मे जियो नेटवर्क मौजूद नही है तब ऐसे हालात मे आप उस इलाके मे मौजूद एयरटेल, बीएसएनएल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर पायेगें। डीबीएन -डिजिटल भारत निधि एक फंड है जिसका उद्देश्य भारत मे दूरसंचार सर्विस की गुणवत्ता और एक्सेस मे सुधार लाना है। भारत सरकार की ओर से टेलीकम्युनिकेशंस एक्ट के 2023 के हिस्से के रूप मे बनाया गया था पहले इसे भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के अंतर्गत यूनिवर्सल सर्विस ऑबिलगेशॅन फंड के रूप मे जाना जाता था। आईसीआर की इस सुविधा का ऐलान केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने किया है। श्री सिंधिया जी कहा कि यह एक साझा सर्विस होगी जिसकी सहायता से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल बीएसएनएल और रिलायंस को इसका लाभ मिलेगा।
2,502 Less than a minute