उत्तर प्रदेशजौनपुर

गाँव चलो अभियान के अंतर्गत सेमरी कछियान लगाया गया जन चौपाल

गाँव चलो अभियान के अंतर्गत शक्ति केन्द्र ढुरबई के ग्राम पंचायत ढुरबई, सेमरी कछियान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रवासी के रूप में सहभागिता कर चेयरमैन एवं मण्डल अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष हरिश्चंद्र कुशवाहा सेमरी, बूथ अध्यक्ष आशीष राजपूत सुजवा, बूथ अध्यक्ष अशोक साहू ढुरबई के साथ श्री दुर्गे माता मन्दिर एवं श्री हनुमान मन्दिर पर पूजा कर दीपक जलाया तथा माताओं बहनों और ग्राम वासियों से मिल कर सभी सरकारी योजनायो की पूर्ण जानकारी दी एवं सही होने पर हर नागरिक की मदद का भरोसा दिया और ग्राम वासियों ने एक सड़क वनबाने की मांग रखी। जिसे पूर्ण कराने का आस्वावन दिया और छोटे छोटे बच्चो को लड्डू वितरित किये।


इस दौरान हाकिम सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष भाजपा, संजय गुप्ता मण्डल महामंत्री, मनोज अहिरवार मण्डल अध्यक्ष अनु0 मोर्चा, नारायण दास राजपूत, के के भाई, आशीष राजपूत, हरिश्चंद्र कुशवाहा सेठ, राजेंद्र कुशवाहा, बब्लू कुशवाहा,रामकिशोर कुशवाहा,राकेश कुशवाहा अध्यापक,एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

झांसी संवाददाता मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!