धारमध्यप्रदेश

पीएम टेक्सटाइल पार्क का। विरोध

जमीन बचाओ महापंचायत का आयोजन किया

Badnawar ✍️
पीएम टेक्सटाइल पार्क के विरोध में आदिवासी समाज ने
जमीन बचाओ महापंचायत भैसोला बदनावर में,


*विधायक डॉ हिरालाल अलावा* ने काहा  हम अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे आपकी ज़मीन के लिए कोई आए ना आए, आपके क्षेत्र का विधायक आवाज़ उठाए या ना उठाए में हमेशा आपकी ज़मीन कि लड़ाई लडता रहुंगा और इस जमीन कि लड़ाई में विधानसभा में भी लडुंगा आने वाले समय में हम लाखों लोगों एकजुट होकर इस जमीन को बचाएंगे हमें और संघर्ष करना है अभी यह तो एक शुरुआत है। बदनावर विधानसभा के जनप्रतिनिधि यहां के विधायक यहां के जनपद प्रतिनिधि जिला पंचायत प्रतिनिधि सरपंच कोई भी व्यक्ति आवाज नहीं उठाता हमारे समाज के लिए। आज आपकी ज़मीन जा रही है, और हमारे ही समाज के लोगों इस जमीन कि लड़ाई में शामिल नहीं हो रहे यहां तक यह के सरपंच तक सोए हैं इस जमीन को बचाना ही हमारा उद्देश्य है अगर सरकार यहा प्रोजेक्ट निरस्त नहीं करती है तो हम अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठेंगे पर जमीन का एक टुकड़ा तक नहीं जाने देंगे।
*राजस्थान के वक्ता मांगू दादा ।*
हर प्रदेश का आदिवासी परेशान है हम राजस्थान के आदिवासियों से मिलकर बात करते हैं तो राजस्थान के आदिवासी परेशान है हम महाराष्ट्र आदिवासियों से मिलकर बात तो परेशान महाराष्ट्र के आदिवासी परेशान है हम छत्तीसगढ़ के आदिवासियों से मिलते हैं तो वहां के आदिवासी परेशान वही आज इस बदनावर की भैसोला का आदिवासी परेशान है किसी अला ने फलाने के झंडे लगे हुए हैं वही असली जड़ है हमारे हक अधिकार खत्म करने कि । जिस दिन हम यह झोली झंडा निकाल देंगे हक अधिकार की लड़ाई अगर लड़ना है तो घर से बाहर तो निकालना पड़ेगा भाई आज कितना बड़ा प्लान है माही में जहर गोलकर यहां से राजस्थान के आदिवासियों की जमीन हमारे हाथ में आ जाएगी और गुजरात की जमीन आदिवासियों की जमीन हमारे हाथ में आ जाएगी
माही नदी के किनारे किनारे की सभी जमीन हमारी छीन ली जाएगी

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!