सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भक्तिमय माहौल का निर्माण हुआ। बुधवार को पूरे क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों की धूम रही। नगर से लेकर गांवों तक के मंदिरों में श्री रामचरित मानस और सुंदरकांड का पाठ किया गया।डुमरियागंज बार भवन में अधिवक्ताओं ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। नगर के सुनील कैसेट
सेंटर के पास श्री रामचरित मानस पाठ के साथ भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। मेही हरदो स्थित मां दुर्गादेवी मंदिर में कथा व्यास सौरभ कृष्ण शास्त्री महाराज की टीम ने भजन कीर्तन किया, जिसके बाद भव्य भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
श्री रामचरित मानस और सुंदरकांड का पाठ किया गया।
लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित कई स्थानों पर भंडारे और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में एडवोकेट देवेंद्र पाठक, आशीष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रावत, राजेश दुबे समेत अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिलहुए। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल के बीच वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया।