
स्याना के सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि बीती रात थाना नरसैना प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम पुलिस टीम रात्रि गश्त कर वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रहे थे तभी ग्राम बंशी से बुगरासी रोड पर आ रहा है एक बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली ₹25000 के इनामी बदमाश मोनिश उर्फ टुच्ची पुत्र देवराज सिंह निवासी ग्राम बंशीबांगर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर के पैर में लगी पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है मोनिश वर्ष 2024 में हुए राजपाल हत्याकांड में वांछित चल रहा था, मनीष के खिलाफ अलग अलग थानों मे13 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस और आला कत्ल बरामद किया है