उत्तर प्रदेशबस्ती

अधिवक्ता का अपहरण कर उनके बहनोई ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उनके बहनोई ने की हत्या

बस्ती । समाधान दिवस से लौट रहे अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वाल्टरगंज इलाके में पेट्रोल पंप के पास अधिवक्ता को घायल हालत में सड़क पर फेंकने के बाद आरोपित गाड़ी चढ़ाकर फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि अधिवक्ता के बहनोई और उसके भाई ने रंजिश में घटना को अंजाम दिया है।

कप्तानगंज के बैदोलिया अजायब निवासी 50 वर्षीय अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव जिला मुख्यालय पर प्रेक्टिस करते थे। शनिवार को थाना समाधान दिवस में वह कप्तानगंज गए थे। देर शाम बाइक से घर लौटते समय हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, अपहर्ताओं ने उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फेंक दिया। भागते समय बदमाश उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और कातिलों की गिरफ्तारी की मांग की।

*बहनोई से चल रहा था विवाद*

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक का मुकदमा चल रहा था। इसी मामले की पैरवी में वह गए थे। समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद बना था। इसी रंजिश में रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का पहले अपहरण किया और हत्या करने के बाद शव फेंककर फरार हो गए। मुख्य रंजीत यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य आरोपितकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!