दो डॉक्टरों में चले लात और घूंसे, थाने में दी सूचना
विभाग के चेजिंग रूम में दो डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई। सर्जरी विभागाध्यक्ष व विभाग के संविदा डॉक्टर आपस में भिड़ गए थे। किसी तरह स्टाफ ने बीचबचाव कर दोनों को अलग कराया। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के करीब ओटी में ऑपरेशन कर रहे थे। आरोप है कि सर्जरी विभाग के संविदा डॉक्टर मनोज आए। बेवजह अभद्रता कर मारपीट की। वहीं, संविदा डॉक्टर मनोज का आरोप है कि दोपहर में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप से कुछ समस्याओं को लेकर मिलने गए थे। डॉ. कुलदीप ने समस्याएं सुनने के बाजए अभद्रता करते हुए मारपीट की। शहर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों डॉक्टरों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके कौशल ने बताया कि जानकारी मिली है, जांच कराएंगे।