सहारनपुर: थाना चिलकाना इंस्पेक्टर कपिल देव और पुलिस टीम का बड़ा ऑपरेशन, गौकशों से मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, 2 फरार
सहारनपुर। आज तड़के लगभग 6 बजे थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव अपनी पुलिस टीम के साथ गांव चोरी मंडी क्षेत्र में चेकिंग पर निकले थे, जहां उन्होंने गौकशी की कोशिश कर रहे बदमाशों से सामना किया। इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
क्या हुआ घटनास्थल पर?
पुलिस टीम जब गांव चोरी मंडी के पास पहुंची, तो उन्हें खेतों से जानवर की रंभाने की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम जब खेतों की ओर बढ़ी, तो वहां एक जिंदा गौवंश पेड़ से बंधा हुआ मिला, और बदमाश उसे काटने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरा, गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की काम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
पकड़े गए बदमाश से मिली महत्वपूर्ण जानकारी
गिरफ्तार बदमाश की पहचान इकरार पुत्र इकराम, निवासी ग्राम दुमझेड़ी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पुलिस ने 1 जिंदा गोवंश, 1 देशी तमंचा, 1 खोखा, 2 जिंदा कारतूस और गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कई गंभीर मामले
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गोकशी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 9 गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई और ऑपरेशन जारी
इस पूरी मुठभेड़ में थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव और उनकी टीम ने उपनिरीक्षक नरेश सिंह, पीयूष कुमार, संजीव कुमार और कांस्टेबल अनुज राणा के साथ मिलकर यह बड़ी कार्रवाई की।
👉 खबर, विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें:
📞 एलिक सिंह, संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083