शिवम् सिकरवार आगरा।
आगरा। सरेन्धी में चल रहे श्री सिद्ध बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में नगला कमाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंचमुखी सरेन्धी को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच की शुरुआत पंचमुखी सरेन्धी की टीम के लिए शानदार रही, लेकिन नगला कमाल के बल्लेबाजों ने अंत में ताबड़तोड़ खेल दिखाकर रोमांचक जीत दर्ज की।
मैच में पंचमुखी सरेन्धी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 15 ओवरों में शानदार खेल दिखाते हुए 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और नगला कमाल के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। पंचमुखी की ओर से कई बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगला कमाल की टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले 10 ओवर में टीम केवल 68 रन ही बना सकी और 5 विकेट गंवा दिए। ऐसा लग रहा था कि टीम इस बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भूरा सिकरवार और नितिन उर्फ रहाणे ने पूरे मैच का रुख पलट दिया।
टीम के संकट में फंसने के बाद मैदान में उतरे भूरा सिकरवार ने आते ही गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 54 रन बनाकर मैच को पूरी तरह बदल दिया।
उनके साथ नितिन उर्फ रहाणे ने भी 9 गेंदों में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारियों ने नगला कमाल की जीत को आसान बना दिया।
भूरा सिकरवार और नितिन की तेजतर्रार पारियों की बदौलत नगला कमाल की टीम ने 15 ओवर से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस धमाकेदार पारी के लिए भूरा सिकरवार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
सरेन्धी में चल रहे श्री सिद्ध बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। अब नगला कमाल की टीम फाइनल में ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसमें नगला कमाल की टीम एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी।