सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,02फ़रवरी 2025// सरसीवा//नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के थाना सरसींवा से एक हाई प्रोफाइल चोरी का मामला सामने आया है की अज्ञात आरोपी ने एक शिक्षक के सुने मकान से लाखों रुपये चोरी कर लिया है सरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तेजप्रकाश भारद्वाज निवासी – सेन्दुरस(रामभांठा) दिनांक 01.02.2025 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.01.2025 के शाम करीब 06.00 बजे घर में रखे अलमिरा से 500/- रूपये निकालकर पुन: लाक किया था तथा दिनांक 30.01.2025 के शाम करीब 07.30 बजे अलमिरा से रूपये निकालने के लिए लाकर खोला तो मेरे आलमिरा के लाकर में रखे करीबन 426000/- रूपये नही था, किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा मकान अंदर प्रवेश कर हॉल में रखे अलमीरा के लॉकर को खोलकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में तत्काल अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा चोरी के आरोपियों तथा चोरी हुए रकम के पतासाजी हेतु उचित दिशा निर्देश थाना प्रभारी सरसीवा राजेश चंद्रवंशी को दिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसिवा के द्वारा अपने टीम के साथ मामले के आरोपी तथा चोरी के रकम बरामदगी हेतु अलग अलग टीम गठित कर लगे हुए थे, इस दौरान यह पता चला कि ग्राम सेन्दुरस निवासी डेविड अनंत का प्रार्थी के घर आना-जाना चलता है और वह अभी दो दिन पहले ही नया मोटरसाइकिल लिया है, संदेही डेविड अनंत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा दिनांक 26.01.2025 को जब प्रार्थी लोग गणतंत्र दिवस मनाने बाहर गए थे इस दौरान घर में को नहीं होने से आरोपी घर में घुसकर हाल के भीतर रखे अलमारी में से 4.25 लाख रुपए चोरी कर लिया था । तथा चोरी किया गया रकम में से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे दिया था, आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसके घर से नगद 3,99,500 तथा चोरी के पैसे से खरीदे गए टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा जप्त किया गया । *आरोपी चोरी किए गए रकम को अपने घर के भीतर साउंड बॉक्स के अंदर छुपा कर रखा हुआ था* l पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक विवेचना करने के परिणाम स्वरुप 5 घंटे के भीतर मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे चोरी किया गया रकम बरामद कर लिया गया है ।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरसीवां राजेश चंद्रवंशी, सउनि नंदराम साहू,प्र0आर0 ओमप्रकाश साहू, गजानंद स्वर्णकार, पवन जांगड, आरक्षक मुनी अनंत, शिवकुमार शांते, सलिस डहरिया का विशेष योगदान रहा है ।