सीमाजन कल्याण समिति की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 34 केवाईडी व 14 बीडी व एस आर पब्लिक विद्यालय 14 बी डी में भारत माता पूजन कार्यक्रम हुए 34 केवाईडी के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रेम खालिया ने भारत की सीमाओं को मां के वस्त्र के समान बताते हुए उनकी सदैव सुरक्षा करने की बात कहते हुए कहा कि महापुरुषों द्वारा दिखाई राह पर चलकर हम भारत को अखंड व पूरे विश्व में सिरमौर बना सकते हैं सीमाजन छात्रावास अधीक्षक राम सिंह ने भारत के मानचित्र द्वारा विगत 200 वर्षों का भारतीय इतिहास बताया सीमाजन कल्याण समिति तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल भादू ने सभी को ये संकल्प लेने का आह्वान किया कि अब हम सबको भारत की 1 इंच भी जमीन कम ना हो इस भाव के साथ सदैव राष्ट्रीय हित सर्वोपरि के भाव से आगे बढ़ाना है कार्यक्रम में सीमाजन कल्याण समिति के तहसील मंत्री राजेंद्र आचार्य, बीएसएफ के समीर, एस प्रमाणीकरण,मनीष गोदारा,केवलकृष्ण,अमृतपाल ,चतर दान ,राजाराम भांभू ,अमनदीप,अजय कुमार आदि उपस्थित रहे
2,508 Less than a minute