श्री रामदास अठावले, माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, आज 06 फरवरी 2025 को अपराह्न प्रयागराज पहुंचेंगे। वे महाकुंभ में भाग लेंगे
श्री रामदास अठावले, माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, आज 06 फरवरी 2025 को अपराह्न प्रयागराज पहुंचेंगे। वे महाकुंभ में भाग लेंगे एवं श्रवण कुंभ, सेक्टर-7 में ALIMCO, NBCFDC और उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। 07 फरवरी को प्रातः दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री इन्द्र सेन रेड्डी, माननीय राज्यपाल, 07 फरवरी 2025 को अपराह्न त्रिपुरा से प्रयागराज पहुंचेंगे। वे महाकुंभ में स्नान एवं अन्य धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे। 07 फरवरी को ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री आरिफ मोहम्मद खान, माननीय राज्यपाल, बिहार, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः पटना से प्रयागराज पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को प्रातः जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। महाकुंभ के दौरान वे अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज, सेक्टर 19, लोअर संगम मार्ग, शास्त्री ब्रिज के निकट, सेक्टर 23, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, अरैल, आचार्य स्वामी अवधेशानंद जी, प्रभु प्रेमी संघ शिविर, सेक्टर 18, अन्नपूर्णा मार्ग, झूसी, तथा स्वामी भूमनंद जी, आईआरसीटीसी टेंट सिटी, सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज, मवइया, तहसील जावतन कछार जाएंगे।
श्री नायब सिंह, माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः प्रयागराज पहुंचेंगे और अपराह्न दिल्ली लौट जाएंगे।
श्री ओजिंग तासिंग, माननीय मंत्री (ग्रामीण विकास, पंचायती राज, परिवहन और सहकारिता), अरुणाचल प्रदेश, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः लखनऊ से प्रयागराज आएंगे। वे प्रयागराज से अयोध्या भी जाएंगे और महाकुंभ में प्रवास करेंगे।
श्री हरिवंश, माननीय उपसभापति, राज्यसभा, 07 फरवरी 2025 को प्रातः प्रयागराज पहुंचेंगे एवं संगम स्नान करेंगे। वे रात में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्रीमती दुर्दासन उइके, माननीय केंद्रीय जनजातीय मामलों की मंत्री, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः वाराणसी से कार द्वारा प्रयागराज पहुंचेंगी। वे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित जनजातीय युवा महाकुंभ में सम्मिलित होंगी। आज 06 फरवरी 2025 को रात में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
*पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर शंकर द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर ड्युटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है ।*
14/03/2025
लुटेरों के हौसले बुलंद एक युवक से मोबाइल में नगदी लूटी
14/03/2025
अंबिकापुर-शहडोल, दुर्ग- अंबिकापुर ट्रेन में एलएचबी कोच सुविधा
14/03/2025
बिलासपुर में रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
14/03/2025
रेल यात्रियों को किनले, शिवनाथ, अमरकंटक ब्रांड पेयजल मिलेगा
14/03/2025
*जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली* जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली* ठिठुरा में नालिय
14/03/2025
होलाष्टक समाप्त, शादी विवाह मुहूर्त अभी नहीं
14/03/2025
होली का पर्व पर जश्न मनाया जा रहा है
14/03/2025
गंगा मईया पर श्रद्धालुओं की लगी श्रद्धालुओं की भीड़
14/03/2025
होमगार्ड जवानों को कई महीनो से नहीं मिला वेतन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!