उत्तर प्रदेशहापुर

दो नौजवानों से मिले अवैध तमंचे व कारतूस

दो नौजवानों से मिले अवैध तमंचे व कारतूस

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन शस्त्र” अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानो ( ग्राम अकडोली अंडरपास के पास व ग्राम नवादा रेलवे अंडरपास के नीचे ) से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुए है अभियुक्त के नाम सचिन पुत्र राजवीर लक्ष्मीनगर रोशन विहार कॉलोनी थाना जमुनापार जनपद मथुरा व धीरज पुत्र पप्पू ग्राम आजादनगर थाना साहलावास जनपद झज्जर( हरियाणा) रहने वाले हैं

Back to top button
error: Content is protected !!