
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
मो 9170804072
बछरावां, रायबरेली।
विगत दो दिन पूर्व घर से गायब युवती का शव सई नदी में उतराता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार अपराह्न 4:00 बजे सिंघन घाट सई नदी में एक युवती का शव मिलने से ग्रामीणों तथा परिजनों में हड़कंप मच गया, पुलिस द्वारा युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि मदाखेड़ा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय रेनू उर्फ जूली पुत्री संत कैलाश की मंगलवार शाम परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद वह घर से चली गई थी। परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। जब वह कहीं नही मिली तो घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस व परिजन दोनों युवती की तलाश में जुट गए। गुरुवार शाम तलाश के दौरान पुलिस को सिघहन खेड़ा गांव के पास एक युवती का शव नदी में उतराने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी रेनू के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। उक्त मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।