


जिले के कैंट थाना क्षेत्र के वनबीर पुर में मामूली कहा सुनी होने से खार खाए दबंग युवक ने अपने थार गाड़ी से दो लोगों को रौंद दिया।जिसमें गांव निवासी कप्तान सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।तथा उनके साथी प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया।जो कि अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूला झूल रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक अर्पित दूबे व चंदन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।पुलिस ने आश्वासन दिया है। कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।