![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
उधवा/साहिबगंज: राधानगर पुलिस ने सोमवार को राजमहल व्यवहार न्यायालय के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के एक आरोपित के घर में इश्तहार चिपकाया है.इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के बालू ग्राम निवासी दुक्खु शेख के खिलाफ उनके पत्नी के द्वारा राजमहल न्यायालय में भरण पोषण को लेकर मेंटेनेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.उन्होंने बताया कि कोर्ट का निर्देशानुसार राधानगर थाना के सब इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद यादव में आयोजित के घर जाकर इश्तिहार चिपकाए है साथ ही बताया कि आरोपित को जल्द से जल्द कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की बात कही. नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.