भिंड के निजी नर्सिंग होम में प्रसूताओं के रेफर की शिकायत पर कलेक्टर साहब सोमवार को जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में औचिक निरिक्षण के लिए पहुंचे उन्होंने वहां लेवर रूम का रेफर रजिस्टर जाँचा जिसमे अनियमिततायें मिलने पर नाराजगी जताई. और कहा ऐसी गड़बडियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. और स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा बिना ठोस कारण के किसी भी प्रसूता को निजी अस्पताल मे रेफर न किया जाये.