![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
झारखण्डेश्वरी कस्बा जसपुरा में दो दिवसीय रामलीला का भव्य समापन
जसपुरा।झारखण्डेश्वरी कस्बा जसपुरा में आयोजित दो दिवसीय रामलीला का आज धूमधाम से समापन हुआ। रामलीला का आज सुबह 8 बजे तक लगातार आयोजन हुआ, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ पंडाल में उमड़ी रही। इस बार की रामलीला ने एक नया रोमांच पेश किया, जब राम-आदर्श पांडे और लक्ष्मण-आशीष पांडे ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण तब बना जब राम आदर्श पांडे ने धनुष तोड़ने का दृश्य बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। रात से लेकर सुबह तक पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जो इस शानदार प्रदर्शन का हिस्सा बने। रामलीला में परशुराम का किरदार बालव्यास ने निभाया और उनका अभिनय भी दर्शकों को बहुत भाया। यह आयोजन जसपुरा में हर साल की तरह इस बार भी बेहद रोमांचक और यादगार रहा। इस आयोजन ने कस्बे में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी जीवंत किया, और आने वाले वर्षों में इस प्रकार के आयोजनों की उम्मीदें बढ़ा दी।इस कार्यक्रम में सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।