रामपुरा(जालौन)। तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर चालक में बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थानांतर्गत रविवार की शाम समय लगभग 7:00 बजे राठौरनपुरा निनावली जागीर मार्ग में कदमपुरा के पास सड़क पर फौजी के घर के सामने महिंद्रा ट्रैक्टर की टक्कर से MP 30 MU 9586 बाइक सवार अमित कुमार पुत्र राम सहाय उम्र लगभग 25 वर्ष व नरेंद्र पुत्र राम प्रकाश उम्र लगभग 20 वर्ष निवासीगढ़ राठौरनपुरा थाना रामपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि उक्त बाइक सवार रविवार की शाम समय 7:00 बजे अपने गांव राठौरपुरा से रामपुरा की ओर आ रहे थे उसी समय ग्राम हनुमंतपुरा निवासी अभिलाख सिंह अपने महिंद्रा ट्रैक्टर को तेज गति वाला लापरवाही से चलाते हुए अपने गांव जा रहे थे उसी समय कदमपुरा के पास उन्होंने बाइक सवार उक्त दोनों युवकों को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में अमित व नरेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय उरई रेफर किया गया। रामपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।