उत्तर प्रदेशबस्ती

एटीएम तोड़कर कैश चोरी का प्रयास

 

एटीएम तोड़कर कैश चोरी का प्रयास

बस्ती: चोरों ने सोमवार की मालवीय रोड उज्जीवन स्माल फाईनेंस बैंक रंजीत चौराहा पर लगे एटीएम को तोड़कर नकदी लूटने का प्रयास किया। एटीएम का बाहरी लाक तोड़ दिया गया। परन्तु मेन लाक जिसमें कैश होता है वह तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। निजी बैेंक एटीएम लगा है। चोर एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम में तोड़फोड़ करने लगे। चोर मशीन का कैश बाक्स नहीं तोड़ पाए। बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुर सिंह ने बताया कि एटीएम में करीब चार लाख रुपये कैश था। चोरों ने मशीन की स्क्रीन, पैनल, सेफ कवर क्षतिग्रस्त कर दिया है। ब्रांच मनजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

एटीएम के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरी के प्रयास करने वाले का पर्दाफाश किए जाने के लिए कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी भी लगी हुई है। जल्द ही घटना का वर्कआउट कर दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!