A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की प्रेरणाओं का हम सभी को करना चाहिए अनुसरण:सुमन सैनी

कुरुक्षेत्र/लाडवा(ओम प्रकाश)हरियाणा राज्य महिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की प्रेरणाओं का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने मानवता का संदेश देते हुए यही कहा था कि कोई व्यक्ति जन्म से छोटा बड़ा नहीं होता, बल्कि कर्मों से होता है। हमें गुरु रविदास की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए समाज हित के लिए अग्रणी होकर कार्य करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने समाजहित का संदेश दिया था, उनकी प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए हमें आगे बढऩा चाहिए।

उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने यही संदेश दिया था कि किसी प्रकार का किसे से भेद भाव नहीं रखना चाहिए। वो ऐसे समाज की परिकल्पना करते थे, जिसमें आडंबर ना हो। मानवता का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने हमेशा यहीं कहा कि सभी का सम्मान हो। संत गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति, प्रेम तथा भाईचारे के सन्देश वाहक थे। गुरु रविदास का जीवन त्याग और तपस्या का अनुपम उदाहरण है। वे मानवता की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि शिक्षा से ही विकास संभव है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भी हर वर्ग को ख्याल में रखते हुए कार्य कर रही है। पढ़ लिख कर मेहनत करने वाले युवकों को उनकी मेहनत का सिला इस सरकार की ट्रांसपरेंसी की नीतियों से मिला है। आज युवाओं को रोजगार बिना पर्ची – बिना खर्ची, उनकी काबलियत के आधार पर देने का काम इस सरकार ने किया है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार नमन धानिया ने भी गुरु रविदास जी के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। गुरु रविदास सभा की तरफ से सभी अतिथियों को सर्वप्रथम व गुरु रविदास जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान रमेश छलिया, जागीर सिंह, रविंद्र कटारिया, संजीव कुमार, मंगतराम, राजेश, प्रवीण बौद्ध एवं नगरीय मनीराम ,सुभाष चंद्र राम सिंह, नायर, कांता रानी, रामप्यारी, सुषमा रानी, शशिक कटारिया, रोशनी देवी, मंत्र रानी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Back to top button
error: Content is protected !!