A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

काशी विश्वनाथ धाम: CEO ने दर्शनार्थियों का जाना हाल, पांव में दर्द होने पर बुजुर्ग महिलाओं को कराया सुगम दर्शन

काशी विश्वनाथ धाम: CEO ने दर्शनार्थियों का जाना हाल, पांव में दर्द होने पर बुजुर्ग महिलाओं को कराया सुगम दर्शन

काशी विश्वनाथ धाम: CEO ने दर्शनार्थियों का जाना हाल, पांव में दर्द होने पर बुजुर्ग महिलाओं को कराया सुगम दर्शन

चन्दौली Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुट रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में सीईओ ने निरीक्षण कर श्रद्धालुओं का हाल जाना। श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुंभ का पलट प्रवाह जारी है। भक्तों की भारी भीड़ के बीच मंदिर न्यास भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को मुकम्मल करने के लिए प्रयत्नशील है। श्रद्धालुओं को श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने में असुविधा न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन के अधिकारी निरंतर धाम में भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। मंदिर के सीईओ विश्वभूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं ओएसडी उमेश सिंह ने बुधवार को धाम में भ्रमण कर लोगों से बातचीत कर धाम में किए गए इंतजामों को लेकर उनके अनुभव को भी जाना। धाम में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से लाइन में लगी दो बुजुर्ग महिलाओं ने पांव में तकलीफ बताते हुए जल्दी दर्शन की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। इस पर सीईओ ने मंदिर न्यास के कार्मिक लगाकर दोनों बुजुर्ग महिलाओं को सुगम दर्शन कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!