![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
यूपी के गाजीपुर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हादसे हुए हैं। सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई थी। आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां त्वरित उपचार शुरू हो गया है।प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की तीन गाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें अधिकतर घायल नेपाल के निवासी हैं।एक कार से गहमर थाना क्षेत्र के मनोज सिंह, पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी सुनील राय, पिंटू कुमार, दानापुर निवासी कृष्ण मोहन और विकास कुमार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे।रात साढ़े आठ बजे वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर मुसम्हीकला के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे आठ फीट गड्ढे में पलट गई। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार अधिक थी। वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर नंदगंज थाने की पुलिस पहुंची।
एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कालेज जिला अस्पताल भेजा गया। रात दस बजे नेपाल राष्ट्र से महाकुंभ प्रयागराज के लिए जा रही गाड़ी नोनहरा थाना क्षेत्र के तलिया चट्टी में ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सामने बने कटरे में जा घुसी। इससे नेपाल निवासी पांच श्रद्धालु घायल हो गये।