![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
हवन यज्ञ सुंदरकांड व विशाल भंडारे का आयोजन।
टपूकड़ा। कस्बे के बाबा नरसिंह दास आश्रम जोहड़ वाले मंदिर पर बुधवार को हवन यज्ञ सुंदर पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। जोहड़ कमेटी अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि जोहड़ कमेटी व गणमान्य नागरिक के सहयोग से बुधवार को सुबह आश्रम परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके बाद संगीतमय सुंदरकांड पाठ कराया गया।रेवाड़ी से आये संजय शर्मा एन्ड पार्टी ने मधुर संगीत के साथ सुन्दर कांड की कथा सुनाई जिसे सुन सेकड़ों श्रोता गदगद हो गए. दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दाल, बाटी, चूरमे का प्रशाद हजारों लोगों ने ग्रहण किया।