बस्ती

मनरेगा मे नही रुक रहा भ्रष्टाचार ज़िम्मेदारों की मिलीभगत से मनरेगा योजना मे लग रहा घुन

बस्ती उत्तर प्रदेश

*मनरेगा मे नही रुक रहा भ्रष्टाचार ज़िम्मेदारों की मिलीभगत से मनरेगा योजना मे लग रहा घुन* 

-प्राथामिक विद्यालय के पीछे पोखरा कार्य मे रविवार के दिन लगी 100 मजदूरों की हाजिरी मौके पर नदारद 

-जिम्मेदारों की उदासीनता से ग्राम पंचायत चितरगढ़िया में लग रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी

-पोखरा खुदाई एवं सुन्दरी कार्य के नाम पर सरकारी धन का बन्दरबाट के जुगाड़ मे लगे जिम्मेदार 

बस्ती – सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार का अवसर देने के लिए मनरेगा योजना के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है, लेकिन प्रधान व जिम्मेदारों की लापरवाही से इसमें भी भ्रष्टाचार का घुन लगता नजर आ रहा है।

         बस्ती सदर ब्लाक क्षेत्र में प्रधान की मनमानी से मनरेगा योजना लक्ष्‍य से भटकती नजर आ रही है। प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबाट हो रहा है। ताजा मामला विकास खंड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत चितरगढ़िया का है। यहां मनरेगा के तहत पोखरा खुदाई एव सुन्दरी कार्य चल रहा है रविवार को मजदूरो की अनुपस्थिति देख ग्रामीण ने मामले की सूचना मीडिया को दिया मीडियाकर्मियों ने सत्यता की पुष्टि के लिए चितरगढ़िया प्राथामिक विद्यालय के पीछे पोखरा का दौरा किया जिसमे मौके पर कोई भी मजदूर काम करते नही मिले लेकिन कुल 100 मजदूरों की हाजिरी ऑनलाइन लगी मिली। पोखरे के पास उपस्थित ग्रामीण महिला ने बताया कि मौके पर आज कोई मजदूर इस पोखरे काम नही किया है लेकिन मौके ऑनलाइन अटेंडेंस में 100 की संख्या में मजदूरों की हाजिरी लग रही है। गौरतलब है कि सरकार ने श्रमिक हितों के मद्देनजर रविवार को नो वर्क डे घोषित कर रखा है। लेकिन यहां लूट की छूट ने नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रखी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!