A2Z सभी खबर सभी जिले की

फलोदी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने सांवरीज जीएसएस कि पुर्ण रूप से बिजली सप्लाई करवाई बंद

लाइट सप्लाई में वोल्टेज तथा बार बार ट्रिपिंग से थे किसान परेशान

फलोदी जिले के सांवरीज ग्राम के जीएसएस कुछ लाइट सप्लाई पुर्ण रूप से बंद कर मुख्य गेट पर बैठे किसान 

oplus_2

फलोदी फलोदी जिले के सांवरीज ग्राम के जीएसएस पर आज भारतीय किसान संघ द्वारा भारी संख्या में लोग बिजली घर का घेराव कर बिजली सप्लाई सभी फिडर एवं सोलर प्लांट कि पुर्ण रूप से बिजली बंद कर मुख्य गेट पर भारी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष व्याप्त किया गया बिजली विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को किसानों द्वारा हिदायत देते हुए अपनी मांगों को तुरंत प्रभाव से ठीक करने को लेकर

oplus_0

जीएसएस को शट-डाउन करवाया तथा जब तक किसानों कि मांगे नहीं मानने तक पुर्ण रूप से बिजली सप्लाई बंद करवाते हुए किसी भी आधिकारी को बाहर नहीं निकलने की चेतावनी देते हुए मुख्य गेट बंद कर उसके आगे बैठ गया जैसे ही लाइट सप्लाई किसानों द्वारा बंद करवाई गई तो अधिकारीयों के हाथ पांव फूल गए तथा सोलर प्लांट के कर्मचारी भी दौड़ कर जीएसएस पहुंचे तथा अधिकारीयों लाइट सप्लाई चालू करने कि गुवर लगाने लगे लेकिन अधिकारीयों को किसानों का गुस्से का मालुम था कि यदि किसी तरह लाइट सप्लाई चालू होगी तो किसान कुछ भी करने पर उतारू हो सकते हैं इसलिए सोलर प्लांट के कर्मचारीयों को स्पष्ट शब्दों में मना करते हुए किसानों से बात करने का हवाला दिया गया जैसे ही सोशल मीडिया पर उक्त धरना प्रदर्शन कि जानकारी फैली तो आधिकारी एवं किसान दौड़ कर जीएसएस पहुंचे वहीं किसानों के बिच में आधिकारी फंसे हुए देख कर आनन-फानन में

पुलिस को फोन कर बुलाया गया विधुत विभाग के अधिकारीयों द्वारा 

 

फलोदी जिले के डिस्कॉम ऐक्शन द्वारा किसानों में वोल्टेज  ट्रिपिंग समस्या को लेकर किसानों को अश्वासन देकर किया धरना समाप्त 

कंट्रोल रूम 100 नंबर फोन कर पुलिस प्रोटोकॉल बुलाया गया वहीं उच्च अधिकारियों को सूचना देकर उक्त घटनाक्रम से अवगत करवाया गया जिस जोधपुर विधुत विभाग के एसी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए किसानों कि समस्या को हल करने को कहा गया लेकिन स्थानीय अधिकारी एक दुसरे पर पला झड़ाते हुए असमंजस कि स्थिति में दिखाई दिए 220 केवीएस बिजली सप्लाई के आधिकारी एईएन,,जेईएन,एवं ऐक्शन देचू फलोदी डिस्कॉम एईएन, ऐक्शन एवं फलोदी थाने के अधिकारीयों एवं किसानों के बिच लंबी बात चीत करते हुए गोल मोल एक दूसरे आधिकारी जबाब देते रहे लेकिन किसान अपनी पीड़ा के कारण जस तस डटे रहे आखिर में उच्च अधिकारियों से बात चीत कर किसानों को अश्वासन दिया गया जिस पर किसानों ने हामी भरते हुए सभी फिडर में एक एक कर बिजली सप्लाई शुरू कि गई आज सांवरीज जीएसएस पर किसानों के रोष को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि किसान अब आर-पार कि लड़ाई लड़ने को तैयार थे साथ ही किसानों ने एक सर्वे में यह कहते हुए बिजली विभाग के अधिकारीयों को स्पष्ट रूप से काहा कि या तो लाइट समय पर पुरा होल्टेज के साथ सप्लाई दो वरना बिजली सप्लाई पुर्ण रूप से बंद कर अपने कनेक्शन वापस जमा कर लो साथ ही किसानों ने सामुहिक रूप से आक्रोश में होते हुए कहा कि यदि इस तरह से बिजली सप्लाई रही तो किसान एक भी बिल नहीं भरेगा किसानों ने आरोप लगाया कि बार बार ट्रिपिंग से बिजली उपकरण के साथ टुबेल कि मोटर जल चुकी है किसानों कि हालत हाल बैहाल है पुर्व में धरने पर बैठे किसानों को लिखित में आश्वासन दिया था कि दो दिन में लाइट में सुधार कर देगे लेकिन काई दिन बित जाने के बाद भी कोई समस्या समाधान नहीं हुई थी इसलिए आज किसानों को मजबुर होकर आर पार की लड़ाई करने को तैयार थे साथ किसानों द्वारा वर्तमान सरकार को भी कोस रहे थे कि हमारे किसानों कि समस्या को स्थानीय विधायक भी नहीं सुना रहा है जब किसानों द्वारा विधुत विभाग के अधिकारीयों को गुस्से में स्पष्ट रूप से बांध कर पटकने का बोला तो एक बार तो आधिकारी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए कुछ किसानों ने फंसी पर लटक कर मरने कि भी चेतावनी दी गई जिससे और गंभीर विषय उत्पन्न हो गया अधिकारी किसी भी तरह से किसानों को संतुष्ट करने के लिए अपनी और से पुरी ताकत लगाई गई वहीं अधिकारीयों ने स्पष्ट रूप से किसानों को बताया गया कि यह जो बिजली कि समस्या है वो हमारे लेवल कि नहीं है यह बहुत बड़ी समस्या है जो एक सरकार के लेवल कि है इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं थे आखिर में जब भारतीय किसान संघ नेता रामचन्द्र पालीवाल एवं किसानों द्वारा महिला बच्चों को साथ लेकर धरना स्थल पर पहुंचने का अल्टिमेटम दिया गया तो और प्रशासन सख्त में आए तथा रिपोर्टर द्वारा उच्च अधिकारियों से विजुअल लिया गया तो किसानों कि मांगों को लेकर एक दूसरे से फिड बैक लेते हुए निर्देश दिया गया धरना प्रदर्शन भारतीय किसान संघ को पुर्व में जो लिखित में आश्वासन दिया था उस आश्वासन को लेकर काफी रोष देखा गया किसानों का आरोप था कि आधिकारी झूठ अश्वासन देकर बच नहीं सकते आधिकारी आपने उच्च आधिकारी से बात चीत कर हमारी समस्या का हल करें धरना प्रदर्शन में फलोदी जिले के सांवरीज, ढढु, उग्रास,बामणु मंडला कल्ला,होपरडी, मटोल चक ,दया सागर, खारा,उदाणियो की ढाणी

धरना प्रदर्शन में यह लोग रहे मौजूद 

,ग्राम ईकाई अध्यक्ष हरिकिशन पालीवाल मंडला खुर्द पाबुराम चौधरी धर्मचंद हुकमीचंद किशनलाल फुलचंद भंवरलाल बद्रीलाल मंडला खुर्द नबाब कलरा रहीम उग्रास धिमाराम भादू हनुमान पुरा

आदि 15 बिस ग्राम के किसान सामिल थे भारतीय किसान संघ नेता रामचन्द्र पालीवाल, फलोदी उप प्रधान केशुराम उदाणी, ढढु सरपंच प्रतिनिधि बचना राम भादू, भारतीय किसान ग्रामीण ईकाई संघ के उप अध्यक्ष श्रवण कुमार विश्नोई मटोल चक,सवारीज सरपंच प्रतिनिधि शिशपाल जांगु, भाजपा नेता दिपसिह बामणु,समाजिक कार्यकर्ता भजनलाल भादू ढढू, साहबराम, महेंद्र, माजु मटोल चक, युवा नेता मुकेश कुमार विश्नोई खारा, पुनाराम गोदारा सांवरीज, गोपुराम,खोड मंडला कल्ला,विधुत विभाग एवं पुलिस के अधिकारी आदि मौजूद थे वहीं 220 केवी जीएसएस के एईएन ऐक्शन का कहना था कि पिछे से ही लोड 220 कि जगह 170 ही मिल रहा है यदि फलोदी डिस्कॉम के आधिकारी चाहे तो किसानों कि समस्या हल हो सकती है वहीं जब फलोदी डिस्कॉम एईएन ने उच्च अधिकारियों से बात कर वर्तमान स्थिति की स्पष्ट रूप से अवगत करवाई गई तो वोल्टेज बढ़ाने की हामी भरी गई साथ ही अवरलोड वोल्टेज का भी ध्यान रखने को लेकर निर्देश दिए साथ ही किसानों को लाइट को लेकर गंभीर विषय बताते हुए भारतीय किसान संघ को सरकार से बात चीत करने को कहा गया

फलोदी वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल 9024706599 खबर देने हेतु सम्पर्क करें 

Back to top button
error: Content is protected !!