
डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पेशाब करने का कृत्य राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन।
गढ़ाकोटा
- नगर में पिछले दिनों डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा ऊपर पेशाब करते कर घटना को अंजाम दिया जिसमें अहिरवार समाज के लोगों ने समाज में रविवार के दिन माननीय राजपाल के लिए ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गढ़ाकोटा के सागर दमोह मछली मार्केट सेल्फी प्वाइंट के यहां अंबेडकर जी की प्रतिमा जिसमें लोगों में एवं समस्त में आस्था का विषय बना हुआ है जो अंबेडकर जी के यह एक व्यक्ति शैलेंद्र मिश्रा उर्फ शैलू निवासी टाकीज तइगडडा के द्वारा प्रतिमा के ऊपर पेशाब कृत्य किया गया है जिसे तत्काल गढ़ाकोटा पुलिस को सूचना दी आरोपी शैलेंद्र मिश्रा को ग्रिफतारा कर लिया था अहिरवार समाज के द्वारा आक्रोश है जिन्होंने चेतावनी दी है और राजपाल के के नाम तहसीलदार को सौप है आरोपी ने जानबूझकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब की प्रतिमा के ऊपर पेशाब करने की कृत्य किया है कि इस व्यक्ति की जमानत न हो और इस व्यक्ति के ऊपर गढ़ाकोटा थाने में प्रकरण किया गया है धारा153ए 505/2भावदि धारा3/2व्हीए एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है यहां की आरोपी ने हमारे समुदाय पर विशेष आघात पहुंचाने का कार्य किया है जिसमें समुदाय में विशेष गहरा रोष व्याप्त होकर सामाजिक सोहद्र के वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है आरोपी के ऊपर और धाराएं बढ़कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके ताकि आने वाले समय में अन्य कोई इस प्रकार का कृत्य ना कर सके समस्त समुदाय चाहता है कि डॉ बाबासाहेब की प्रतिमा के सामने विशेष व्यवस्था की जाए ताकि इस प्रकार की घटना आगे से ना हो सके