
*धनबाद :* किरण महतो के हाइवा व टीपर लूट के मुकदमे की सुनवाई शनिवार को अदालत में हुई। इस दौरान सांसद ढुलू महतो हाजिर नहीं थे। धनबाद के एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश डीके अवस्थी की अदालत में अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने मामले के सूचक किरण महतो, सुभाष महतो तथा सूरज कुमार महतो को बतौर गवाह पेश किया।
सूचक किरण महतो ने अदालत को बताया कि केस उसने किया है, परंतु आवेदन किसने लिखा, यह उसे याद नहीं है। किरण महतो की शिकायत पर 15 फरवरी 2020 को केदार यादव, रियाज अंसारी, सोनू शर्मा, राजू शर्मा, बॉबी खान और अमजद खान के विरुद्ध लूट, मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। वहीं दूसरी ओर डोमन महतो पर जानलेवा हमला के मामले में शनिवार को अभियोजन ने गवाह पेश नहीं किया। अदालत ने इस मामले में भी अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश दिया।