
खारड़ा में गोपाराम प्रजापत के घर पुत्र की शादी समारोह में साधु संतों ने की शिरकत
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध में गोपाराम प्रजापत के घर पुत्र की शादी समारोह में खारड़ा राम कुटिया के महाराज श्रवण दास,सुनिल जी व्यास ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया । गोपाराम, लक्ष्मण राम, राम लाल प्रजापत द्वारा वह अतिथियों का मान सम्मान किया गया। इस मौके पर उपसरपंच प्रतिनिधि घीसुदास वैष्णव, खारड़ा जीएसएस अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, पूर्व सरपंच चंदन भारती, लक्ष्मण सिंह खारोल, मंगल सिंह चौहान, खिम सिंह भाटी, गोपाल सिंह चोटिला पुनाराम देवासी, गंगा राम देवासी, अमर भारती, सुखा भारती, जगदीश पुरी, सोन दास, विष्णु गिरी अरटीया, सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।









