
देवरिया,सदर कोतवाली ग्राम खरजरवा में संदीप यादव पुत्र छोटेलाल यादव उम्र 20 वर्ष का शव उसके घर के बगल में स्थित बाउण्ड्री में मिला था।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया, और मृतक के भाई शिवशंकर यादव की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
इसी क्रम में देर शाम मुखबिर की सूचना पर तिलई बेलवा के पास से अभियुक्तगण 1. प्रियांशु पटेल पुत्र पंकज कुमार पटेल निवासी पटेल नगर तमकुहीराज वार्ड नम्बर 08 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर हालपता खरजरवा उर्फ परसिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया, तो वही 2. उदित सिंह उर्फ गोलू पुत्र उपेन्द्र कुमार निवासी परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आलाकत्ल खून से सना हुआ दो ईंट भी बरामद किया हैं।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक व हम लोगों के मध्य आपसी विवाद था जिसके कारण आपसी बातचीत के दौरान विवाद हुआ और हम लोगों द्वारा पास में पड़ी ईंट से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गयी, अब पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई हैं।