
छत्तीसगढ:- जीपीएम जिले के गौरेला जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा कायम कर लिया है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अमित बेग जी के द्वारा गौरेला जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए कल गुरूवार 06 मार्च को चुनाव करवाया गया । अध्यक्ष हेतु कांग्रेस से जनपद सदस्य क्षत्रपाल एवं भाजपा से जनपद सदस्य शिवनाथ बघेल के बीच सीधा मुकाबला हुआ जिसमे दोनों को ही 8-8 वोट प्राप्त हुए। बराबर वोट मिलने मिलने से चुनाव ड्रा हो गया। बाद में लॉटरी के द्वारा भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवनाथ बघेल ने विजय प्राप्त कर ली। जनपद उपाध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी जनपद सदस्य गायत्री राठौर ने 09 मत प्राप्त कर अपनी जीत निश्चित कर लिया। गौरेला जनपद पंचायत अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया। गौरेला जनपद पंचायत पेन्ड्रा एवं मरवाही के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मेलन संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में गौरेला जनपद पंचायत से भाजपा के शिवनाथ बघेल अध्यक्ष एवं गायत्री राठौर उपाध्यक्ष चुनी गई। पेन्ड्रा जनपद पंचायत से अजित हेमकुवंर श्याम अध्यक्ष एवं निशांत राजशेखर उपाध्यक्ष चुने गए। मरवाही जनपद अध्यक्ष जानकी खुसरो एवं उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल उपाध्यक्ष के लिए चुने गए। जनपद पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत गौरेला के पीठासीन अधिकारी अमित बेग जी,जनपद पंचायत पेन्ड्रा के पीठासीन अधिकारी दिलेराम डाहिरे, मरवाही जनपद पंचायत के पीठासीन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार रजक जी ने निर्वाचित जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया ।