
रक्तदान करते युवा विद्या विहार स्टडी सेंटर ने लगाया रक्तदान शिविर, छह रक्तवीरों ने किया रक्तदान
झारखंड, गोड्डा।
गोड्डा जिला मुख्यालय के गंगटा स्थित विद्या विहार स्टडी सेंटर के निदेशक आशीष कश्यप उर्फ ओमेश्वर हरिओम द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मौके पर कुल छह रक्तवीर व रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मनीष कुमार सिंह, मणिकांत साह, रंजन कुमार, दिवाकर कुमार पंडित, मुकेश कुमार और आरती भगत शामिल हैं ।
श्री कश्यप ने सभी रक्तदानियों की सराहना करते हुए बताया कि पिछले सात सालों से वे जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते आये हैं। साथ ही अब तक लगभग तीन हजार परिवारों की मदद कर चुके हैं और अभी भी सेवा कर रहे हैं। रक्तदाता रंजन कुमार व मणिकांत साह ने कहा कि जीते जी हमारी वजह से किसी की जान बचती है, तो ये हमारे लिए सबसे गर्व की बात है। हम हमेशा जरूरतमंदों के लिए हाजिर रहेंगे। वहीं दिवाकर कुमार ने बताया कि उन्हें शुरुआत में तो डर लगता था, लेकिन अब दूसरों की मदद करके अच्छा लगता है ।