
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 7 मार्च 2025/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू के नेतृत्व में ज़िला स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने सारंगढ़ के परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा का निरीक्षण किया। दल क्रमांक 01 की टीम में पुरुषोत्तम स्वर्णकार, देवेंद्र यादव, मधु, प्रियंका शामिल थे। नगरपालिका स्कूल में आयोजित परीक्षा में कुल 163 में से 161 परीक्षार्थी , सेजेस सारंगढ़ में 245 में से 241 परीक्षार्थी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में 194 में से 182 परीक्षार्थी, शिशु मंदिर उच्च माध्य विद्यालय में 158 में से 152 परीक्षार्थी उपस्थित थे। सभी परीक्षा केंद्रों में शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित होते पाया गया।