A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन

सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 7 मार्च 2025/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 24 फरवरी से 08 मार्च तक शासन स्तर से दिशा निर्देशों के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बरमकेला के एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा सरिया के लुकापारा में बाल विवाह मुक्त भारत के थीम पर रैली का आयोजन किया गया और बैठक आयोजित कर बाल विवाह रोकने के लिए ग्रामीण महिलाओं को समझाया गया। इसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (कौशल विकास योजना) द्वारा लैंगिक समानता पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं सीपीएम महाविद्यालय सारंगढ़ में महाविद्यालय के प्रिंसिपल किरण जायसवाल एवं प्राध्यापक दीपक ठाकुर के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) से गीता नायक, आईलीन तिर्की, प्रतीक जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्रओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बेटी का महत्व, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को समाज में शिक्षित कर सामाजिक आर्थिक व हर क्षेत्र में बेटियों की भूमिका के बारे में करना था। तथा संकटग्रस्त बच्चो की मदद के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 महिला हेल्प लाईन 181, सखी वन स्टाप सेंटर, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वित्तीय साक्षरता महिला सशक्तिकरण का एक अहम जरिया है, वित्तीय साक्षरता हासिल करने से महिलाएं अपने वित्त पर नियंत्रण रख सकती है और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती है, इससे वे अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को भी हासिल कर सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!