श्रावस्ती. भिनगा क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी तिलक राम पटना खगौरा के निकट पर ईंट भट्ठे पर काम करते थे। बुधवार को वह समरी तरहर के नारायण जोत गांव में ईट गिरने गए थे। रात में लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है ।