A2Z सभी खबर सभी जिले की

मिर्जापुर चुनार राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय महिला सशक्तिकरण: विकसित भारत 1947 का आधार स्तम्भ

मिर्जापुर चुनार राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय महिला सशक्तिकरण: विकसित भारत 1947 का आधार स्तम्भ

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सत्र- 2024-25 के सप्त दिवसीय रात्रिकालीन शिविर के पंचम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों से बनाए नाश्ते के साथ हुआ l तत्पश्चात प्रेरणा गीत के साथ श्रमदान व साफ–सफाई का अभियान चलाया गया l कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज का दिन महिलाओं को समर्पित रहा l इस अवसर पर प्रथम सत्र में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस थीम 2025: सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए समानता और सशक्तिकरण का अधिकार विषयक भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l भाषण प्रतियोगिता में काजल, निहारिका गुप्ता, रोशनी विश्वकर्मा व अखिलेश यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया l पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता वर्मा, रितिका आर्या व रिया वर्मा (समूह II) ने प्रथम, रोशनी विश्वकर्मा, निहारिका गुप्ता व जीनत जहां (समूह IV) ने द्वितीय, विजय सोनकर व अखिलेश यादव (समूह I) ने तृतीय, शालिनी कुमारी व रोशनी यादव (समूह III) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया l निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. संकटा प्रसाद सोनकर और डॉ. दीप नारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l बौद्धिक सत्र में समाजसेवी डॉ. मनीषा शुक्ला ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए सशक्त महिला को सशक्त समाज की पहचान बताया l डॉ. रीता मिश्रा ने भक्ति और राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं के भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, छात्राओं को आत्मरक्षा ट्रेनिंग, शिक्षा, स्वाबलंबन, आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वयं निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया l खैरुद्दीन प्राथमिक विधायक की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंचल कुमारी ने लैगिंग समानता पर बल दिया l इस दौरान श्री संजय यादव ने स्वयं रचित “हे नारी कोटि–कोटि प्रणाम” कविता गायन किया l इस दौरान स्वयंसेवी छात्र –छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया l इस दौरान नारी सुरक्षा व समानता का संकल्प लिया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. माधवी शुक्ला ने विकसित भारत 1947 की संकल्पना में महिला समानता व सशक्तिकरण को आधार स्तम्भ बताया l उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए की हम महिलाओं का सम्मान करेंगे, और उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे l कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने किया l धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सह प्रभारी डॉ. विद्या सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. राम निहोर, वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. देव कुमार, डॉ. चंदन साहू, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. शिव कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चंदन कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!