
सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर गहरा दुख, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो- अमित तोमर पत्रकार
फरीदपुर (बरेली)। सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने पर वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार सिंह तोमर ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुख व्यक्त करने में पत्रकार जितेंद्र चौहान, योगेश पांडे, राजीव मिश्रा, सोमकांत त्रिपाठी, आदेश तिवारी, अंबुज मिश्रा, आचार्य संजीव कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार शर्मा, मनोज मिश्रा, ए पी मिश्रा, कामराज मिश्रा, मनोज पाल, विमल कांत, मुनीश चंद शर्मा, सुमित सिंह, संजीव सिंह, पवन कुमार, राजकुमार गुप्ता, गौरव पांडे सहित दर्जनों पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया।