A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर में खुलेआम चल रहा सट्टा मटका

बेतुल ़शाहपुर में खुलेआम चल रहा सट्टा एक के अस्सी के चक्कर में लोग हो रहे कंगाल सटोरी हो रहे मालामाल सुत्र बताते हे शाहपुर में खुलेआम सट्टा पतौवापुरा से शुरू होकर शाहपुर जनपद पंचायत के आस पास जो कि अब सट्टा का गढ़ बन गया है पुराने बस स्टैंड कि एक होटल में ओर मोतीढाना के आगे एक पेट्रोल पंप के आसपास खुलेआम चल रहा हे सट्टा का मास्टर माइंड पतोवापुरा का वो सेठ हे जिस पर आज तक कोई मामला नहीं बना सुत्र बताते हे इसकी राजनेतिक पकड़ होने के कारण इस पर सट्टा का मामला नहीं बन रहा जो आस्चर्य कि बात हे अज्ञात  सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार यही मेंन  सट्टा खवाड हे जिस पर कब कारवाई होगी वहीं भौंरा में भी खुलेआम सट्टा चल रहा हे खुलेआम सट्टा शाहपुर के आसपास के गाव कोटमी देशावाडी बरेठा निशाना पाठई भयावाडी बरबटपूर मोखामाल कुंडी मगरडोह में धड़ल्ले से सट्टा चल रहा है खुलेआम सट्टा चलने से घरों में लड़ाई झगड़ा आम बात हो गयी है सट्टा का बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा हे जो स्कूल जाने कि उम्र में एक के‌अस्सी के चक्कर में पड़े हे ओर कंगाल हो रहे हैं पुलिस प्रशासन का नहीं हे इस ओर कोई ध्यान ‌तभी फल फूल रहा है शाहपुर छेत्र में खुलेआम सट्टा

Back to top button
error: Content is protected !!