
*अनुपस्थित अधिकारियों पर हुई कार्रवाई रोक वेतन*
*योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के निर्देश*
*फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लाएं तेजी*
*निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के आदेश*
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता हिमांशु नेगी और बेतवा नहर प्रथम धर्म घोष व द्वितीय सीपी सिंह की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इन अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और प्रभावी तरीके से होना चाहिए ताकि पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय पर अपलोड करें और लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने पाया कि कई निर्माणाधीन परियोजनाओं में समय सीमा में पूर्ण न होने पर परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। पुलिस आवास लिमिटेड द्वारा अभी तक कार्य शुरू न करने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। यूपीसीएलडीएफ द्वारा रूपपुरा में निर्माणाधीन बृहद गौशाला की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर इसमें सुधार लाने के आदेश दिए गए। कुठौंद और कदौरा में विद्युत उपकेंद्रों का कार्य समय सीमा में पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने प्रांतीय खंड, निर्माण खंड प्रथम व निर्माण खंड तृतीय को निर्देशित किया कि जनपद में बनाई जा रही सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जलापूर्ति की समुचित योजना तैयार करने और पेयजल संकट वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर पूरा करने का आदेश दिया।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, डीसीएनआरएलएम महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीडीओ निशांत पाण्डेय, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, डीएसटीओ नीरज चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
8423634390