
अहिरौली इलाके में देसी शराब की दुकान के पास सोमवार की दोपहर एक राजमिस्त्री का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
प्रतापपुर चमुर्खा गांव में देसी शराब की दुकान है। दुकान के पास में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान मरथुआ सरैया गांव (विनवानगर) निवासी राजमिस्त्री पवन कुमार (40) के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह पवन का घर पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने पवन कुमार के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
परिवार में बड़ा बेटा अभिषेक (16) कक्षा 11 में पढ़ रहा है। छोटा बेटा प्रिंस (14), अनुराग (10) के साथ दो बेटियां शिवांगी (12) व रिया (4) वर्ष की हैं। पत्नी अनीता व बच्चे पवन की अचानक मौत से स्तब्ध और रो-रोकर बेहाल हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।