
बांदा,जनपद में गेहूं की खरीद के लिए 67 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 18, पीसीएफ के 35, यूपीएसएस के छह, एफसीआई के पांच, नैफेड के तीन क्रय केंद्र हैं। इस बार जहां डेढ़ सौ रुपये गत वर्ष के मुकाबले समर्थन मूल्य बढ़ा है, वहीं खरीद का समय भी बढ़ा दिया गया है। इस वर्ष सुबह आठ से देर शाम आठ बजे तक खरीद होगी। गत वर्ष तक सुबह नौ से शाम छह बजे तक खरीद होती थी। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि इस बार खरीद का लक्ष्य नहीं आया है।*
चैत्र माह की शुरुआत में चना, मटर, सरसों आदि की फसल कटाई किसान शुरू करता है। लगातार तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण इस वर्ष बैसाख माह में कटने वाली गेहूं और अरहर की फसलें सूख रही हैं। महुई निवासी किसान दद्दू कुशवाहा, राजेश द्विवेदी, झल्लू यादव आदि ने बताया कि बीते कई वर्षों से किसानों द्वारा तैयार फसल को मौसम नष्ट कर देता है। इस वर्ष लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से गेहूं पतला और अरहर में दाना पूरी तरह परिपक्व नहीं है। कल्यानपुर के किसान राजा यादव, बघेलवारी के किसान चन्द्र शेखर पटेल, फतेहगंज के किसान कैलाश सोनी आदि बताते हैं कि समय से पहले पक रही फसलों में फली है लेकिन दाना नदारद है