उत्तर प्रदेश

धारदार हथियार से ग्रामीण पर हमला, FIR दर्ज

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकरनगर

ग्रामीण को रविवार रात घर से बाहर बुलाकर एक युवक ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दपुर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी है। भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं मेंं केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
सम्मनपुर क्षेत्र के कहरा सुलेमपुर गांव निवासी इंद्रशेखर सिंह (51) मध्य प्रदेश में निजी संस्था में नौकरी करते हैं। होली में गांव आए थे। रविवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। रात 12 बजे के करीब गांव निवासी अरुण सिंह उर्फ अनुराग उनके दरवाजे पर पहुंचा। इंद्रशेखर को आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकले अरुण ने चाकू से हमला कर दिया। गले पर चाकू लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। चीखने की आवाज सुन अन्य परिजन आए तो हमलावर भाग निकला।
परिजन घायल को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल काॅलेज सद्दपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!