
आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका पर लगे गंभीर आरोप।
मौदहा हमीरपुर। आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए वार्ड वासी दर्जनों महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन देकर जांच और कार्यवाही की मांग की है।
कस्बे के वार्ड नं 14 ब्लॉक के पीछे की दर्जनों महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा जिसमें आंगनबाड़ी रेशमा खातून पर पूरा पुष्टाहार नहीं देने, गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण नहीं करने के साथ ही नियमित रूप से केंद्र नहीं खोलने के आरोप लगाते हुए जांच और कार्यवाही करने की मांग की है इस दौरान सैफाली,रोशनी, मोनी वर्मा,नेहा यादव, शशि देवी,प्रीति सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
फोटो-तहसीलदार मौदहा को ज्ञापन देती महिलाएं