ताज़ा खबर

सीतामढ़ी शहर के गुदरी बाजार के सब्जी की गद्दी व दुकानों में लगी भीषण आग लगभग 25 लाख की संपत्ति जलकर हुआ नष्ट।।

दुकानदारों पर टूटा दुखों का पहाड़, सब जलकल हुआ नष्ट।

सीतामढी बिहार

संवाददाता रवि कुमार

सीतामढ़ी शहर के गुदरी बाजार के सब्जी की गद्दी व दुकानों में लगी भीषण आग लगभग 25 लाख की संपत्ति जलकर हुआ नष्ट।।

 

सीतामढ़ी शहर के गुदरी बाजार स्थित सब्जी की गद्दी के कई दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लगभग 10 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गई है। जिसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने नगर निगम के गेट पर धरना दे दिया है। उनका सभी का आरोप है, कि आसपास में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे यह आशंका की जा रही है कि आज असमाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है इस दौरान दुकानदारों ने सेट निर्माण की भी मांग की है इस दौरान लाखों रुपए की सब्जी व सामान जलकर पूरी तरह राख हो गई है। आग अचानक बीती देर रात लगी आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल कायम हो गया था, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में सब कुछ जलकर पूरी तरह राख हो गया। फिलहाल आग लगने से अग्निकांड के पीड़ित परिवारों में मातम का माहौल कायम है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन की टीम लोगों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!