क्राइममहाराष्ट्रमुंबई

दहिसर में हुई गोलीबारी की घटना से पूरा महाराष्ट्र हिल गया

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे
दहिसर में हुई गोलीबारी की घटना से पूरा महाराष्ट्र हिल गया है। दहिसर में ठाकरे गट के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी गई। उन पर तीन गोलियां चलाई गईं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस गोलीबारी में अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई है. घोसालकर को गोली मारने वाले आरोपी मौरिस भाई ने खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने खुद को चार बार गोली मारी. सूत्रों ने जानकारी दी है कि उनकी भी मौत हुई है. दिलचस्प बात यह है कि आरोपी मौरिस भाई ने सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक लाइव किया.यह वारदात मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गोलियों का शिकार बने अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक थे. वो शिवसेना उद्धव गुट के नेता विनोद घोसालकर के बेटे थे. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ये फायरिंग की गई

Back to top button
error: Content is protected !!