
ंआगरा में ब्रेकिंग न्यूज ं
*विधान परिषद सदस्य श्री विजय शिवहरे व जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने प्राचीन गणगौर मेला गोकुलपुरा के आयोजन स्थल पर पहुंच कर विकासकार्यों को ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश*
*31 मार्च से 01 अप्रैल तक होगा मेले का आयोजन, झांकी, डोले व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे संपन्न, निरीक्षण में नगर निगम,जलकल,टोरेंट आदि संबंधित विभागों के अधिकारी रहे साथ*
*ऐतिहासिक गोकुलपुरा गणगौर मेला और प्राचीन बिहारीजी मंदिर दो सौ वर्ष से अधिक प्राचीन, मेले के भव्य आयोजन तथा प्रस्तावित विकास कार्य, सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था आदि होंगी सुनिश्चित-मा. एमएलसी विजय शिवहरे*
*जिलाधिकारी ने झांकी भ्रमण मार्ग में अनियोजित बेतरतीब डिस केबल तारों को हटाने, पेयजल सप्लाई के पाइप लाइन तथा सड़क मरम्मत,टोरेंट के बॉक्स का समायोजन, मेले के समय निर्बाध विद्युत तथा जलापूर्ति किए जाने के दिए निर्देश*
आगरा.21.03.2025.आज मा. विधानपरिषद सदस्य श्री विजय शिवहरे जी तथा जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी शहर के गोकुलपुरा क्षेत्र में गणगौर मेला स्थल प्राचीन बिहारी जी मंदिर पहुंचे। जहां मुख्य पुजारी जी ने पटका पहनाकर स्वागत किया तथा मंदिर तथा गोकुलपुरा क्षेत्र के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित क्षेत्रीय जनता तथा पार्षद द्वारा बताया गया कि गणगौर मेला व मंदिर दो सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन है जिसमें फूल डोले, झांकियां उठती हैं तथा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, मेला 31 मार्च से 01 अप्रैल तक आयोजित होगा।
क्षेत्रीय लोगों ने मेले के भव्य,सकुशल संपन्न किए जाने हेतु गलियों की मरम्मत, डोले व झांकी भ्रमण मार्ग में अनियोजित बेतरतीब डिस केबल तारों को हटाने, पेयजल सप्लाई के पाइप लाइन तथा सड़क मरम्मत,टोरेंट के बॉक्स का समायोजन, मेले के समय निर्बाध विद्युत तथा जलापूर्ति किए जाने की बात रखी।
जिलाधिकारी तथा मा.विधानपरिषद सदस्य महोदय ने मेला स्थल तथा सड़क व गलियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने अनाधिकृत बोर्ड, अतिक्रमण हटाने, अनियोजित, बेतरतीब डिश केबल तारों को समायोजित करने, मेले हेतु विशेष साफसफाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीगण को निर्देशित किया, मेला कमेटी द्वारा प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध कराने को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, जीएम जलकल श्री अरुणेंद्र राजपूत, टोरेंट से श्री भूपेंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहें।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.